WEBVTT 00:00:00.860 --> 00:00:03.237 पैट्रिक ओटेमा 15 साल का है । 00:00:04.094 --> 00:00:07.216 वह जन्म से बधिर है पर उत्तरी यूगांडा के, इस दूरस्थ क्षेत्र में 00:00:07.216 --> 00:00:10.638 बधिर बच्चों के लिए कोई पाठशाला नहीं है । 00:00:12.008 --> 00:00:15.161 अपने पूरे जीवन मैं, पैट्रिक ने कभी किसीसे बातचीत नहीं की है । 00:00:15.371 --> 00:00:16.925 नमस्ते, आप अच्छे हैं ? 00:00:18.646 --> 00:00:20.497 उसके पिता, चार्ल्स,उसकी देख भाल करते हैं । 00:00:21.163 --> 00:00:24.743 वे बहुत बुनियादी इशारों के माध्यम से संवाद करते हैं । 00:00:39.590 --> 00:00:42.213 हम पैट्रिक के सामने बैठे उसके बारे में बात कर रहे हैं , 00:00:42.213 --> 00:00:45.266 वह हमें देख रहा है, परंतु समझ नहीं रहा कि हम क्या कह रहे हैं । 00:00:45.266 --> 00:00:50.320 यह कठोर है, पर पैट्रिक का जीवन इसी तरह है । 00:00:51.640 --> 00:00:54.172 मैं यहाँ ऐसे व्यक्ति के साथ हूँ जो ये सब बदलना चाहता है । 00:00:55.135 --> 00:00:58.942 रेमंड ओकेलो स्वयं बहरे हैं और सांकेतिक भाषा के शिक्षक हैं । 00:01:01.004 --> 00:01:03.081 क्या आपको लगता है कि वह सांकेतिक भाषा सीख सकता है ? 00:01:16.354 --> 00:01:18.396 यही पैट्रिक का जीवन है । 00:01:18.396 --> 00:01:21.128 उसके पिता इशारे से बताते हैं कि उसे क्या करना है , 00:01:21.128 --> 00:01:23.340 और काम कर लेने के बाद वह बाकी दिन अकेले 00:01:23.340 --> 00:01:25.332 बिताने के लिएअपनी झोंपड़ी में चला जाता है। 00:01:29.824 --> 00:01:31.869 पैट्रिक का भाग्य असामान्य नहीं है। 00:01:33.019 --> 00:01:36.029 अफ्रीका के सहारा में अधिकांश बधिरों 00:01:36.029 --> 00:01:37.939 को कभी सांकेतिक भाषा नहीं सिखाई गई है । 00:01:39.039 --> 00:01:43.549 दूसरों के साथ संवाद करने में असमर्थ, वे अपने दिमाग में फंसे हुए हैं। 00:01:51.793 --> 00:01:55.105 बचपन में मलेरिया होने के कारण, रेमंड बधिर हो गए । 00:01:56.436 --> 00:02:01.144 छ्ह माह पूर्व, सांकेतिक भाषा में गहन प्रशिक्षण के लिए वे राजधानी आए । 00:02:03.387 --> 00:02:07.159 अब वे कुछ अभूतपूर्व करने के लिए अपने गाँव वापस चले गए हैं । 00:02:08.094 --> 00:02:12.004 वे यहाँ सांकेतिक भाषा का स्थापित पहला पाठ्यक्रम पढ़ाएंगे । 00:02:13.245 --> 00:02:14.822 रेमंड, क्या आप बेचैन हैं । 00:02:22.664 --> 00:02:26.286 दो बज गए हैं, पहले बधिर छात्र आने लगे हैं... 00:02:29.570 --> 00:02:31.012 ...और कक्षा आरंभ हुई । 00:02:31.672 --> 00:02:34.961 पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है, पर पैट्रिक अभी तक नहीं आया है। 00:02:35.451 --> 00:02:38.690 मैं चिंतित हूँ कि कहीं उसके पिता उसे घर छोड़ने के लिए मना नहीं पाये। 00:02:40.980 --> 00:02:43.739 कुछ पल बाद, पैट्रिक आ गया। 00:03:31.183 --> 00:03:33.456 पैट्रिक में अद्भुत परिवर्तन है। 00:03:33.776 --> 00:03:37.539 विश्वास करना लगभग असंभव है कि कल हम से मिलने वाला यही लड़का है। 00:03:43.609 --> 00:03:45.623 नए बधिर छात्र आते रहते हैं। 00:03:48.400 --> 00:03:50.527 कई मीलों चलकर यहाँ पहुँचे हैं। 00:03:52.477 --> 00:03:55.954 एक नौ साल का लड़का है और एक 80 साल की औरत। 00:03:58.034 --> 00:04:01.938 कक्षा के अंत से पहले, प्रत्येक नया छात्र सामने जाता है। 00:04:03.414 --> 00:04:05.620 उनके नए नाम के लिए कक्षा में मतदान होता है। 00:04:07.829 --> 00:04:09.848 यह पैट्रिक का नया संकेत नाम है, 00:04:10.288 --> 00:04:12.727 और वह इसे पूरे जीवन इस्तेमाल करेगा। 00:04:13.123 --> 00:04:18.773 एक नई दुनिया में उसका बपतिस्मा हुआ है।