Return to Video

Multiplying Decimals

  • 0:00 - 0:07
    हमे गुना करने को 32.12 अथवा 32 और 12 सौवे, कहा गया है
  • 0:07 - 0:11
    0.5 बार,अथवा 5 दसवे.
  • 0:11 - 0:13
    अब जब हम दशमलव को गुना करते हैं,
  • 0:13 - 0:16
    हम इसे वैसे ही गुना करते है जैसे पूर्ण संख्याओ को गुना करते हैं.
  • 0:16 - 0:18
    और तब हम गिनते हैं की दशमलव के पीछे कितनी संख्या है.
  • 0:18 - 0:21
    जिन संख्याओ को हम गुना कर रहे हैं.
  • 0:21 - 0:24
    और उतनी ही संख्या हमारे गुना में होंगी दशमलव के पीछ
  • 0:24 - 0:25
    अब मैं आपको दिखता हूँ की मैं क्या कहना चाह रहा हूँ
  • 0:25 - 0:27
    अब हम इन दोनो को गुना करते हैं.
  • 0:27 - 0:36
    इसलिए हमारे पास है 0.5 का 32.12 गुना.
  • 0:36 - 0:39
    और जब हम इन्हे लिखते हैं,
  • 0:39 - 0:40
    तब हम इन्हे दाँयी ओर लिखते सकते हैं.
  • 0:40 - 0:42
    हम अभी दशमलव पर ध्यान नही देंगे
  • 0:42 - 0:44
    अब हम दशमलव को उनके स्थान पर लिख देते हैं.
  • 0:44 - 0:49
    लेकिन हम यहाँ इसे 5 गुना 3212 के जैसे देख सकते हैं
  • 0:49 - 0:52
    तब हम दशमलव के बारे में बाद में सोचेंगे
  • 0:52 - 0:53
    तो अब इसे शुरू हैं.
  • 0:53 - 0:56
    तो यदि 3212 गुना 5 जैसे गुना कर रहे हैं तो हम कह सकते हैं
  • 0:56 - 1:00
    2 का 5 गुना होता है 10.
  • 1:00 - 1:01
    अब हम 1 को फिर से एकत्रित करते हैं.
  • 1:01 - 1:09
    1 का 5 गुना होता है 5, जमा 1 होता है 6.
  • 1:09 - 1:14
    2 का 5 गुना होता है 10.
  • 1:14 - 1:16
    अब हम 1 को फिर से एकत्रित करते हैं.
  • 1:16 - 1:23
    और अंततः,हमारे पास 3 का 5 गुना 15,जमा 1 होता है 16.
  • 1:23 - 1:27
    और अब हमारे पास कोई दूसरा जगह नही है.
  • 1:27 - 1:30
    यदि हम इसे 05 के जैसे गुना करते तो ,हम 0 का गुना
  • 1:30 - 1:30
    इस पूरी चीज़ से नही करते हैं.
  • 1:30 - 1:32
    हम किसी भी तरह 0 पाते है.
  • 1:32 - 1:36
    जब हम 3,212 का 5 गुना करते हैं तो हमे ये संख्या मिलते है.
  • 1:36 - 1:39
    लेकिन हमे दशमलव के बारे में भी सोचना है.
  • 1:39 - 1:43
    हम कुल स्थान गिनते हैं या
  • 1:43 - 1:46
    जगह गिनते है दसमलव के पीछे उन दोनो संख्यों में
  • 1:46 - 1:47
    जिन संख्या को हम गुना करते हैं.
  • 1:47 - 1:52
    हमारे पास तीन जगह या संख्याए हैं,
  • 1:52 - 1:55
    दशमलव के दाँयी और उन दोनो संख्यों में जिन्हे
  • 1:55 - 1:56
    हम गुना कर रहे हैं
  • 1:56 - 1:59
    हमे हमारे उत्तर में दशमलव के दाँयी तरफ
  • 1:59 - 2:00
    भी उतनी संख्या ही चाहिए
  • 2:00 - 2:05
    तो हम जाते हैं एक दो और तीन और यहाँ दशमलव लगा देते हैं .
  • 2:05 - 2:11
    इसलिए 0.5 गुना 32.12 होगा 16.060.
  • 2:11 - 2:13
    और दाँयी और के शून्य को हमा ऐसे छोड़ देते हैं,क्योंकि
  • 2:13 - 2:15
    इसका यहाँ कोई महत्व नही है.
  • 2:15 - 2:19
    इसलिए इसे हम लिख सकते हैं 16.06.
  • 2:19 - 2:22
    हम अंत में ये ध्यान देते हैं
  • 2:22 - 2:23
    की यह उत्तर समझ आ जाए .
  • 2:23 - 2:27
    हमारे पास जो संख्या है वो 32 क बहुत करीब है.
  • 2:27 - 2:28
    इसे हम 0.5 से गुना कर देते हैं.
  • 2:28 - 2:34
    याद रखें,0.5 बराबर है 5/10 के.
  • 2:34 - 2:36
    जो की बराबर है 1/2 के.
  • 2:36 - 2:40
    इसलिए हम कह सकते हैं की यहाँ हम गुना करते हैं 32.12 को 1/2 से.
  • 2:40 - 2:43
    अब हम 32.12 का आधा निकलते हैं.
  • 2:43 - 2:50
    32 का आधा 16 होता है और 0.12 का आधा होता है 0.06.
  • 2:50 - 2:51
    यह पूरी तरह समझ आता हैं
Title:
Multiplying Decimals
Description:

U03_L2_T2_we1 Multiplying Decimals

more » « less
Video Language:
English
Duration:
02:52
Varun Dixit added a translation

Hindi subtitles

Revisions