Return to Video

Multiplying Fractions Word Problem

  • 0:01 - 0:06
    केले और जई के एक नुस्खे के लिए
  • 0:06 - 0:08
    3/4 कप पुरानी जई की ज़रूरत है
  • 0:08 - 0:11
    तुम नुस्खे का 1/2 भाग बना रहे हैं
  • 0:11 - 0:13
    तुम कितनी जई इस्तेमाल करोगे ?
  • 0:13 - 0:17
    पूरे नुस्खे के लिए 3/4 कप चाहिए और
  • 0:17 - 0:19
    तुम आधा नुस्ख़ा बना रहे हो,तुम्हे
  • 0:19 - 0:21
    3/4 का आधा चाहिए?
  • 0:21 - 0:23
    तुम्हे उतनी पुरानी जई का आधा चाहिए
  • 0:23 - 0:24
    जितना पूरी रेसिपी के लिए ज़रूरत थी
  • 0:24 - 0:28
    तुम्हे ¾ का ½ चाहिए.
  • 0:31 - 0:36
    तुम ½ गुना ¾ करो, और यह बराबर होगा --
  • 0:36 - 0:38
    हर को गुना कर दो.
  • 0:38 - 0:41
    1 गुना 3 3 है.
  • 0:41 - 0:43
    2 गुना 4 8 है.
  • 0:43 - 0:44
    तो हम कर चुके है.
  • 0:44 - 0:52
    तुम्हे 3/8 कप जई चाहिए
  • 0:52 - 0:54
    और फिर हम इसे थोड़ा द्रश्यन्वित करते हैं
  • 0:54 - 0:55
    ताकि यह कुछ और अच्छे से समझ आ जाए
  • 0:55 - 1:00
    तो मैं बनता हूँ की ¾ कैसा दिखता हैं
  • 1:00 - 1:02
    या फिर सामान्य स्तिथि में कितनी जई चाहिए होती या
  • 1:02 - 1:04
    यदि आप पूरा नुस्ख़ा बना रहे होते
  • 1:04 - 1:07
    तो मुझे यह बनाना दो
  • 1:07 - 1:11
    हम यह कहते है की ये पूरे कप को दिखाता है
  • 1:11 - 1:15
    और यदि हम इसे 4 भागों में बाँट दें – मुझे इसे थोड़ा अच्छे तरीके 27
  • 1:15 - 1:24
    से भाग देने दो, तो अगर हम इसे चार भागों में बाँट दें.3/4 इनमे में से तीन को दिखता है
  • 1:24 - 1:28
    तो यह दिखाएगा एक ,दो ,तीन.
  • 1:28 - 1:31
    यह उतनी जई को दिखाता है.
  • 1:31 - 1:33
    अब, तुम्हे इसका आधा चाहिए यहाँ पर, सही है?
  • 1:33 - 1:35
    क्योंकि तुम आधा नुस्ख़ा बनाने जा रहे हो.
  • 1:35 - 1:39
    तो इसे हम आधे में बाँट सकते हैं.
  • 1:39 - 1:42
    तो हम इसे नये रंग से करते हैं.
  • 1:42 - 1:45
    तो समानतः हमे नारंगी जितनी तादाद जितनी जई चाहिए ,पर
  • 1:45 - 1:46
    हम आधा नुस्ख़ा करेंगे.
  • 1:46 - 1:48
    तो तुम्हे आधी ज़ई चाहिए.
  • 1:50 - 1:55
    तो तुम्हे इतनी ज़ई चाहिए
  • 1:55 - 1:57
    तो हम इसके बारे मे सोचते हैं वो क्या है
  • 1:57 - 1:59
    पूरे कप की तुलना में
  • 1:59 - 2:03
    सही, इसे करने का एक तरीका है ,इन चारों में से हर एक बाल्टी को
  • 2:03 - 2:05
    और कप के यह चार टुकड़े या यह चार भागों
  • 2:05 - 2:08
    को कप के 8 भागों में बाँट दें.
  • 2:08 - 2:09
    तो हम देखते हैं की क्या होता हैं जब हम यह करते हैं
  • 2:09 - 2:13
    तो हम सबको बदल रहे है ,हर एक चौथाई भाग को, .
  • 2:13 - 2:15
    2 टुकड़ो मे.
  • 2:15 - 2:17
    चलो हम सब को 2 भाग में बाँट दें
  • 2:17 - 2:19
    तो ये पहला टुकड़ा है.
  • 2:19 - 2:23
    हम इसको 2 भागों में बाँटने जा रहे हैं तो यह अब
  • 2:23 - 2:24
    2 टुकड़ा हैं .
  • 2:24 - 2:26
    तो यह दूसरा टुकड़ा हैं यहाँ पर.
  • 2:26 - 2:30
    हम पहले इस एक टुकड़े में बाँटेंगे और फिर दो में
  • 2:30 - 2:33
    यह तीसरा भाग है, तो हम इसे बाँट देंगे एक, दो
  • 2:33 - 2:36
    भागों में , और यह चौथा टुकड़ा हैं या चौथा भाग,
  • 2:36 - 2:38
    और हम इसे 2 भागों में बाँट देंगे
  • 2:38 - 2:45
    तो ये पूरा का कितना भाग है?
  • 2:45 - 2:48
    अब हमारे पास 8 टुकड़े है.
  • 2:48 - 2:51
    एक, दो ,तीन, चार,पाँच, छह ,सात, आठ क्योंकि
  • 2:51 - 2:53
    हमने चार टुकड़ो को बनाया ,फिर हमने इन्हे आठ में बाँट दिया
  • 2:53 - 2:57
    तो 8 हमने आंश में लिया और .
  • 2:57 - 2:58
    3/4 का आधा लिया, सही है?
  • 2:58 - 3:00
    याद रखो 3/4 नारंगी में है.
  • 3:00 - 3:02
    ये स्पष्ट कर दे की , क्यूंकी यह
  • 3:02 - 3:04
    चित्र थोड़ा भ्रमित कर सकता है.
  • 3:04 - 3:06
    यह 3/4 है यहाँ पर.
  • 3:06 - 3:09
    तो ये 3/4 है.
  • 3:09 - 3:20
    ये बैंगनी रंग में जो छेत्र है वो 1/2 है 3/4 का.
  • 3:20 - 3:22
    पर हम इसके बारे में सोचते हैं आठवे को लेकर
  • 3:22 - 3:24
    इसमे कितने आठवे के कितने भाग हैं ?
  • 3:24 - 3:27
    सही है,हमारे पास एक भाग है आठवे का यहाँ पर,दूसरा सेक्षन
  • 3:27 - 3:31
    हैं आठवे का यहाँ पर,तीसरा भाग है आठवे का, तो ये 3/8 है.
  • 3:31 - 3:33
    तो उमीद है यह आपको थोड़ा और समझ आएगा या
  • 3:33 - 3:35
    आपको थोड़ा और सुरक्षित महसूस कराएगा जब
  • 3:35 - 3:37
    तुम ½ लोगे ¾ का.
Title:
Multiplying Fractions Word Problem
Description:

U02_L2_T1_we4 Multiplying Fractions Word Problem

more » « less
Video Language:
English
Duration:
03:39
Varun Dixit added a translation

Hindi subtitles

Revisions