Return to Video

Multiplication 3: 10,11,12 times tables

  • 0:01 - 0:05
    पहले की वीडियो में हम 1 से 9 के गुना के पहाड़े से अवगत हुए
  • 0:05 - 0:07
    और मेरे पास समय की कमी पड़ गई , और असल में, ये अच्छी चीज़
  • 0:07 - 0:11
    थी क्योंकि 1 से 9 तक बहुत उपयोगी पहाड़े होते हैं.
  • 0:11 - 0:15
    और तुम देखोगे अगर तुमको 1 से 9 तक के सारे पहाड़े
  • 0:15 - 0:17
    पता होगा ,तो तुम्हे 1 से 9 तक के सारे गुना की संख्या
  • 0:17 - 0:19
    दूसरी संख्या 1 से 9 तक की पता होंगी, जिस से तुम असल में
  • 0:19 - 0:22
    कोई भी गुना के सवाल कर सकोगे.
  • 0:22 - 0:23
    लेकिन मैं यहाँ जो करना चाहता हूँ वो ये है की मैं
  • 0:23 - 0:30
    10, 11, 12 की गुना के पहाड़े ख़त्म करना चाहता हूँ.
  • 0:30 - 0:34
    तो 10 गुना-- चलिए ज़ीरो से शुरू करते हैं.
  • 0:34 - 0:36
    10 गुना 0.
  • 0:36 - 0:39
    कुछ भी 0 गुना करने से 0 ही आएगा.
  • 0:39 - 0:40
    दस बार ज़ीरो, ज़ीरो ही होगा.
  • 0:40 - 0:44
    0 जमा 0 जमा 0 दस बार 0 ही होगा.
  • 0:44 - 0:46
    दस बार 1 क्या होगा?
  • 0:46 - 0:48
    वो बस 10 बार एक होगा.
  • 0:48 - 0:50
    या 1 को उसी से दस बार जोड़ना.
  • 0:50 - 0:53
    वो 10 के बराबर होगा.
  • 0:53 - 0:54
    वोह है 10
  • 0:54 - 0:56
    मैं सोचता हूँ ये दूसरा स्वरूप है तुम्हारे लिए.
  • 0:56 - 0:58
    10 गुना 2 क्या होगा?
  • 0:58 - 1:00
    10 गुना 2
  • 1:00 - 1:03
    मैं रंग बदलने चाहता था पर मैने किया नही.
  • 1:03 - 1:04
    10 गुना 2?
  • 1:04 - 1:09
    वो 10 जमा 10, वो 20 के बराबर होगा.
  • 1:09 - 1:10
    बहुत सही है.
  • 1:10 - 1:13
    और ध्यान दीजिए, हम 10 तक पहुँचे हैं पहली बार.
  • 1:13 - 1:15
    तो हम 10 तक पहुचे, दुबारा 20 पाने के लिए.
  • 1:15 - 1:18
    10 गुना 3 क्या होगा?
  • 1:18 - 1:21
    10 जमा 10 जमा 10 होगा, या हम इसको ऐसे देख सकते हैं जैसे, 10
  • 1:21 - 1:25
    गुना 2 जमा एक और 10 जो की
  • 1:25 - 1:26
    30 के बराबर है.
  • 1:26 - 1:27
    दस गुना 4 क्या होगा?
  • 1:27 - 1:29
    मुझे लगता है तुम्हे क्रम दिखने लगा है.
  • 1:29 - 1:32
    10 गुना 4, 40 के बराबर है.
  • 1:32 - 1:37
    ध्यान दीजिए, 10 गुना 4, 40 के बराबर होगा.
  • 1:37 - 1:42
    अगर मुझे तुम्हे बताना हो क्या होगा 10 गुना --
  • 1:42 - 1:45
    मुझे एक और रंग लेने दीजिए-- 5.
  • 1:45 - 1:50
    ये 50 के बराबर होगा.
  • 1:50 - 1:56
    10 बार कुछ भी वही नंबर होगा, साथ में एक 0 उसके पीछे.
  • 1:56 - 1:58
    तो 10 का पहाड़ा तुम्हे
  • 1:58 - 1:59
    याद रखने की ज़रूरत नहीं है.
  • 1:59 - 2:01
    तो बस आगे बढ़ते रहते हैं.
  • 2:01 - 2:04
    10 गुना 6 क्या होगा?
  • 2:04 - 2:07
    ये 60 के बराबर होगा.
  • 2:07 - 2:08
    6 0.
  • 2:08 - 2:11
    10 गुना 7 क्या होगा?
  • 2:11 - 2:12
    70
  • 2:12 - 2:13
    10 गुना 8?
  • 2:13 - 2:15
    ये बहुत भद्दा है.
  • 2:15 - 2:17
    10 गुना 8, 80 के बराबर होगा.
  • 2:17 - 2:19
    10 गुना 9?
  • 2:19 - 2:20
    90.
  • 2:20 - 2:22
    10 गुना 10.
  • 2:22 - 2:24
    अब ये रुचिकार है.
  • 2:24 - 2:27
    10 गुना 10 तो ये 10 होगा--
  • 2:27 - 2:30
    मुझे ये लिखते हुए देखिए.
  • 2:30 - 2:32
    मुझे ये संतरी रंग में करने दीजिए.
  • 2:32 - 2:33
    10 गुना 10.
  • 2:33 - 2:39
    तो ये दस 10 होंगे या एक 10 अपने पीछे 0 के साथ होगा.
  • 2:39 - 2:42
    यहाँ हम बढ़ते हैं. हर एक चीज़ पर ध्यान दीजिए
  • 2:42 - 2:43
    - कितनी बार ही 10 हो मैं बस उसके पीछे 0 लगा दूँगा और मुझे अगली संख्या मिल जाएगी.
  • 2:43 - 2:44
    तो ये 100 होगा.
  • 2:44 - 2:46
    और मैं सोचता हूँ तुम समझ चुके हो ये ऐसा क्यों है?
  • 2:46 - 2:48
    मैं 10 को उसी से 10 बार जोड़ूँगा.
  • 2:48 - 2:52
    तो हर 10 से तुम 10, 20, 30 की तरफ जाओगे.
  • 2:52 - 2:54
    30 तो बस तीन बार 10 या 3 गुना 10 है.
  • 2:54 - 2:58
    90 बस 9 बार 10 या 9 गुना 10 है.
  • 2:58 - 3:00
    चलिए आगे बढ़ते रहते हैं.
  • 3:00 - 3:05
    तो 10 बार 11 11 के बराबर होगा अपने पीछे एक ज़ीरो के साथ.
  • 3:05 - 3:07
    110.
  • 3:07 - 3:13
    आख़िर में, 10 गुना 12, 120 के बराबर होगा.
  • 3:13 - 3:17
    अब, बस रूचि के लिए ये आपकी 10 का पहाड़ा है.
  • 3:17 - 3:20
    लेकिन अब मुझे पता है इस क्रम से तुम कुछ भी कर सकते हो.
  • 3:20 - 3:28
    अगर मैं तुमसे पूछता हूँ, 5,732 बार 10 की होगा?
  • 3:28 - 3:30
    यह क्या होगा ?
  • 3:30 - 3:33
    ये वही संख्या होगी अपने पीछे एक ज़ीरो के साथ.
  • 3:33 - 3:35
    तो ये होगा-- मैं इसको पढ़ने वाला नहीं हूँ.
  • 3:35 - 3:39
    5 7 3 2 अपने पीछे एक 0 के साथ.
  • 3:39 - 3:40
    और बस तुम्हे पता है ये छोटा कॉमा जो मैने उस
  • 3:40 - 3:42
    संख्या में लिखा है, ये बस इसको अपने पढ़ने में
  • 3:42 - 3:46
    आसान बनाने के लिए है.
  • 3:46 - 3:48
    और तुमने कॉमा लगाया, यहाँ से शुरू हुए और
  • 3:48 - 3:50
    हर तीसरी संख्या के बाद तुमने कॉमा लगाया.
  • 3:50 - 3:53
    तो यहाँ पर मैं कोमा लगाता हूँ.
  • 3:53 - 3:55
    मैं ठीक वहाँ पर कॉमा लगाता हूँ.
  • 3:55 - 3:57
    तो अब मैं इसको पढ़ सकता हूँ
  • 3:57 - 4:00
    कॉमा असल में कुछ जोड़ेगा या घटाएगा नहीं
  • 4:00 - 4:01
    संख्या से, ये बस पढ़ने में मेरी मदद करेगा.
  • 4:01 - 4:08
    अब 5,732 गुना 10, 57,320 के बराबर होगा.
  • 4:08 - 4:09
    मुझे बस 0 को जोड़ना होगा, लेकिन ये बहुत आसान और
  • 4:09 - 4:13
    सीधी गुना है.
  • 4:13 - 4:15
    और ध्यान दीजिए, 5,000 गुना 10 और हमे मिलेगा कुछ 50
  • 4:15 - 4:19
    हज़ार जब हम गुना करेंगे.
  • 4:19 - 4:22
    ये 5 गुना 10 बराबर है 50 जैसा ही है.
  • 4:22 - 4:25
    लेकिन 5 होने की जगह मेरे पास 5,000 है और मुझे 50,000 और
  • 4:25 - 4:28
    और ये सब चीज़ें ऐसे ही मिलेंगी
  • 4:28 - 4:31
    अब हम सीखने जा रहें हैं की , इस तरह के सवाल भविष्य में कैसे करने हैं.
  • 4:31 - 4:33
    लेकिन मुझे लगता है मेन तुम्हे ये आइडिया बता दिया की
  • 4:33 - 4:35
    संख्या के बाद 0 लगाने के इस तरीके से
  • 4:35 - 4:38
    तुम्हे 10 के पहाड़े का पता चल गया है.
  • 4:38 - 4:40
    अब अपने 11 का पहाड़ा करते हैं.
  • 4:40 - 4:42
    हमारा 11,11 कुछ लेते हैं
  • 4:42 - 4:43
    ये बहुत आसानी से शुरू होता है, और फिर
  • 4:43 - 4:47
    बड़ी संख्याओं को ले कर थोड़ी परेशानी आती हैं.
  • 4:47 - 4:49
    11 गुना 0.
  • 4:49 - 4:52
    ये आसान है, ये 0 है.
  • 4:52 - 4:53
    11 गुना 1.
  • 4:53 - 4:54
    ये भी आसान है.
  • 4:54 - 4:56
    ये 11 है.
  • 4:56 - 4:57
    11 गुना 2.
  • 4:57 - 4:59
    हम यहाँ पर एक पॅटर्न देखेंगे.
  • 4:59 - 5:03
    ये 11 जमा 11 या हम 2 को उसी से 11 बार जोड़ेंगेंगे,
  • 5:03 - 5:06
    लेकिन वो 22 के बराबर होगा.
  • 5:06 - 5:12
    अगर हम 11 गुना 3 करेंगे तो हमे, 33 मिलेगा.
  • 5:12 - 5:16
    11 गुना 4, 44 के बराबर होगा.
  • 5:16 - 5:17
    मैं सोचता हूँ तुम्हे ये समझ आ रहा है.
  • 5:17 - 5:19
    11 बार 5 क्या होगा?
  • 5:19 - 5:21
    11 गुना 5, 55 के बराबर होगा.
  • 5:21 - 5:23
    ध्यान दीजिए मैने 5 दो बार लिया.
  • 5:23 - 5:25
    11 बार 6 क्या होगा?
  • 5:25 - 5:27
    ये 66 होगा.
  • 5:27 - 5:31
    11 गुना 7, 84 होगा-- नहीं.
  • 5:31 - 5:32
    मैं मज़ाक कर रहा हूँ.
  • 5:32 - 5:34
    मैं तुम्हे उलझाना नहीं चाहता ऐसे.
  • 5:34 - 5:34
    लेकिन नहीं.
  • 5:34 - 5:37
    असल में, ये 77 होगा.
  • 5:37 - 5:38
    77
  • 5:38 - 5:39
    तुमने बस संख्या को दो बार लिख दिया.
  • 5:39 - 5:41
    77
  • 5:41 - 5:43
    मुझे रंग बदलने दीजिए.
  • 5:43 - 5:46
    11 गुना 8, 88 के बराबर होगा.
  • 5:46 - 5:50
    11 गुना 9. 99 के बराबर होगा.
  • 5:50 - 5:52
    अब 11 गुना 12 क्या होगा?
  • 5:52 - 5:54
    11 गुना 12
  • 5:54 - 5:57
    अरे माफ़ कीजिए, मैने 10 छोड़ दिया.
  • 5:57 - 5:58
    11 गुना 10.
  • 5:58 - 6:00
    तुम ज़रूर कहना चाहोगे, ये 1,010 होगा.
  • 6:00 - 6:01
    नहीं.
  • 6:01 - 6:01
    ये ग़लत है.
  • 6:01 - 6:05
    ये 1.010 नहीं होगा.
  • 6:05 - 6:07
    इसलिए ये क्रम जो हमारे पास है जहाँ पर तुम बस
  • 6:07 - 6:08
    संख्या को दोहराहोगे वो सिर्फ़
  • 6:08 - 6:10
    एक अंक की संख्या के लिए काम करेगा.
  • 6:10 - 6:12
    तो ये बस 1 से 9 के लिए काम करेगा.
  • 6:12 - 6:13
    11 गुना 10?
  • 6:13 - 6:15
    हम इस बारे में बहुत तरीके से सोचेंगे.
  • 6:15 - 6:17
    हम 11 को 99 में जोड़ेंगे.
  • 6:17 - 6:21
    तो हम कहेंगे 99 जमा 11 होगा.
  • 6:21 - 6:22
    और ये क्या होगा?
  • 6:22 - 6:23
    और ये 110 के बराबर होगा.
  • 6:23 - 6:25
    और मैं तुम्हे दिखाना चाहूँगा ये कैसे करेंगे-- उम्मीद से -
  • 6:25 - 6:29
    तुम अब तक तुम दो अंक की संख्या का जोड़ करने वाली वीडियो देख चुके हैं.
  • 6:29 - 6:30
    लेकिन ये 110 होगा.
  • 6:30 - 6:34
    या तुम बस 10 के गुना के पहाड़े से ये विशेषता इस्तेमाल करोगे
  • 6:34 - 6:37
    जो हम समझ चुके हैं जहाँ पर तुम अगर 11 गुना 10 करेंगे तो तुम 11 के पीछे एक ज़ीरो जोड़ दोगे,
  • 6:37 - 6:38
    तुम्हे 110 मिलेगा.
  • 6:38 - 6:40
    ये यहाँ पर 11 होगा.
  • 6:40 - 6:43
    अंत में 11 गुना 12 करते हैं.
  • 6:43 - 6:45
    11 गुना 12
  • 6:45 - 6:46
    और इसको याद रखने का कोई आसान तरीका नहीं है , तुम्हे बस इसको
  • 6:46 - 6:47
    याद रखना ही होगा .
  • 6:47 - 6:48
    या तुम कहोगे- देखो,
  • 6:48 - 6:51
    ये 11 ज्यादा होगा 11 गुना -- माफ़ कीजिए.
  • 6:51 - 6:53
    मैं चीज़ें छोड़ता जा रहा हूँ.
  • 6:53 - 6:55
    हम पहले 11 गुना 11 करेंगे.
  • 6:55 - 6:57
    मुझे आश्वस्त होने दीजिए की ये आपको समझ आ गया.
  • 6:57 - 7:01
    हम 11 गुना 11 करेंगे इस से पहले की हम 11 गुना 12 करें.
  • 7:01 - 7:05
    तो 11 गुना 11, 11 ज़्यादा होगा, 11 गुना 10 से.
  • 7:05 - 7:07
    तो हम उसमे 11 जोड़ देंगे.
  • 7:07 - 7:13
    11 जमा 110, 121 के बराबर होगा.
  • 7:13 - 7:14
    और असल में, जैसे तुम देखोगे,
  • 7:14 - 7:18
    एक क्रम है जैसे हम 11 के बड़े गुणाज के लिए जाएँगे, लेकिन
  • 7:18 - 7:20
    मैं इसको भविष्य की वीडियो के लिए छोड़ देता हूँ.
  • 7:20 - 7:24
    और फिर अंत में, हम 11 गुना 12 पर आएँ.
  • 7:24 - 7:26
    11 गुना 12
  • 7:26 - 7:29
    और हम 11 को उसी से 12 बार जोड़ेंगे.
  • 7:29 - 7:31
    हम 12 को उसी से 11 बार जोड़ देंगे.
  • 7:31 - 7:31
    या हम बस कहेंगे,
  • 7:31 - 7:38
    ये 11 ज़्यादा हो जाएगा 11 गुना 11 से.
  • 7:38 - 7:39
    तो ये क्या है.
  • 7:39 - 7:41
    तुम इस में 11 जोड़ेंगे.
  • 7:41 - 7:41
    तुम्हे क्या मिलेगा?
  • 7:41 - 7:46
    तुम्हे 132 मिलेगा.
  • 7:46 - 7:50
    मैने बस 121 में 11 जोड़ा और
  • 7:50 - 7:51
    मुझे 132 मिला.
  • 7:51 - 7:52
    दूसरे तरीके से जिस से तुम कर सकते हो वो है--
  • 7:52 - 7:54
    10 गुना 12 क्या होगा?
  • 7:54 - 7:55
    10 गुना 12
  • 7:55 - 7:56
    हमे ये पहले ही पता है.
  • 7:56 - 7:59
    वो 120 होगा.
  • 7:59 - 8:01
    तो 11 गुना 12 क्योंकि
  • 8:01 - 8:03
    हम 12 को एक ज़्यादा से गुना कर रहे है तो
  • 8:03 - 8:05
    यह उसे 12 ज़्यादा होना चाहिए
  • 8:05 - 8:07
    तो वो 132 होना चाहिए.
  • 8:07 - 8:10
    तो दो तरीके जिन से बिलकुल एक जैसा जवाब मिले.
  • 8:10 - 8:14
    ठीक है, अब अपना 12 गुना का पहाड़ा करते हैं.
  • 8:14 - 8:15
    12 गुना का पहाड़ा
  • 8:15 - 8:16
    और एक बार तुम्हे ये पता चल गया तुम कोई भी
  • 8:16 - 8:20
    गुना के सवाल हाल कर सकते हो.
  • 8:20 - 8:22
    लेकिन हम ये भविष्य की वीडियो में करेंगे.
  • 8:22 - 8:24
    तो 12 गुना 0.
  • 8:24 - 8:26
    बहुत ज़्यादा आसान. 0.
  • 8:26 - 8:26
    12 गुना 1.
  • 8:26 - 8:27
    ये भी बहुत आसान.
  • 8:27 - 8:28
    12 है.
  • 8:28 - 8:30
    अब ये रोचक हो गया.
  • 8:30 - 8:33
    अब हम हर बार 12 बढ़ाते जाएँगे
  • 8:34 - 8:37
    12 गुना 2 बराबर है 24 के
  • 8:37 - 8:40
    12 जमा 12, 24 होगा.
  • 8:40 - 8:43
    12 बार-- 22 बार नहीं.
  • 8:43 - 8:44
    मुझे ये दोबारा लिखने दीजिए.
  • 8:44 - 8:50
    12 गुना 3 भी 12 जमा 12 जमा 12 होगा.
  • 8:50 - 8:54
    या हम उसको लिख सकते हैं 12 गुना 2.
  • 8:54 - 8:56
    मैं देख रहा हूँ मेरा दिमाग़ ग़लत काम कर रहा है.
  • 8:56 - 9:01
    हम इसको लिख सकते हैं 12 गुना 2 जमा 12.
  • 9:01 - 9:04
    या हम इसको लिख सकते हैं 24 जमा 12.
  • 9:04 - 9:07
    कोई भी तरीके ले, सब से हमे 36 ही मिलेगा.
  • 9:07 - 9:10
    और ध्यान दीजिए, ये बस 12 को जोड़ने जैसा है.
  • 9:10 - 9:12
    12 गुना 4.
  • 9:12 - 9:17
    12 गुना 4, 48 के बराबर होगा.
  • 9:17 - 9:18
    ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिस से तुम इसके बारे में सोच सकते हो.
  • 9:18 - 9:21
    तुम कह सकते हो 11 गुना 4, 44 के बराबर होगा.
  • 9:21 - 9:25
    सही 11 गुना 4, 44 के बराबर होगा.
  • 9:25 - 9:30
    और अगर तुम एक और 4 की तरफ बढ़ोगे तो तुम्हे 12 गुना 4 मिलेगा.
  • 9:30 - 9:33
    या तुम कह सकते हो 12 गुना 3, 36 के बराबर है और तुम इसमे एक
  • 9:33 - 9:37
    12 जोड़ोगे जिस से 48 मिलेगा.
  • 9:37 - 9:38
    कोई भी तरीके से करो और इसलिए तुम
  • 9:38 - 9:40
    किसी भी दिशा मे गुना कर सकते हो.
  • 9:40 - 9:42
    चलिए बढ़ते रहते हैं.
  • 9:42 - 9:48
    12 गुना 5, 60 के बराबर है.
  • 9:48 - 9:52
    10 गुना 5, 50 के बराबर है, 11 गुना 5, 55 के बराबर है,
  • 9:52 - 9:56
    तो 12 गुना 5, 60 के बराबर होगा.
  • 9:56 - 9:59
    12 गुना 6 किस के बराबर होगा?
  • 9:59 - 10:01
    ये इस से 12 ज़्यादा होगा.
  • 10:01 - 10:03
    ये 72 के बराबर होगा.
  • 10:03 - 10:05
    12 गुना 7.
  • 10:05 - 10:07
    दुबारा इस से 12 ज़्यादा.
  • 10:07 - 10:10
    72 से 12 ज़्यादा, 84 है.
  • 10:10 - 10:13
    और मैं गंभीर हूँ, मैं शायद तुमसे ज़्यादा बड़ा हूँ और मैं
  • 10:13 - 10:17
    अभी भी, अपने दिमाग़ में, आश्वस्त करता हूँ
  • 10:17 - 10:21
    की मैं अभी भी 12 के पहाड़ो को देखता हूँ की मुझे अच्छे से याद हैं भी या नहीं.
  • 10:21 - 10:23
    जैसे की, 12 गुना 5-- और कभी कभी मैं अपने दिमाग़ में कहूँगा
  • 10:23 - 10:24
    अर्रे, मुझे दूसरा 12 जोड़ने दीजिए.
  • 10:24 - 10:26
    अरे , निश्चित ही, मेरी याददाश्त बिल्कुल सही है.
  • 10:26 - 10:28
    12 गुना 6, 72 के बराबर है.
  • 10:28 - 10:29
    ठीक है.
  • 10:29 - 10:31
    फिर तुम 12 गुना 8 की तरफ चलोगे.
  • 10:31 - 10:34
    12 गुना 7 में 12 को जोड़ दीजिए.
  • 10:34 - 10:35
    96.
  • 10:35 - 10:39
    12 गुना 9.
  • 10:39 - 10:43
    तुम इस में 12 जोड़ दो, तो ये 108 होगा.
  • 10:43 - 10:45
    108
  • 10:45 - 10:47
    और फिर 12 गुना 10.
  • 10:47 - 10:48
    ये एक आसान वाला है.
  • 10:48 - 10:51
    हम बस 12 के आगे एक 0 लगा देंगे. 120 पाने के लिए.
  • 10:51 - 10:54
    या हम 108 में 12 जोड़ देंगे.
  • 10:54 - 10:56
    किसी भी तरीके से.
  • 10:56 - 10:58
    12 गुना 11.
  • 10:58 - 10:59
    हमने बस ये कर लिया.
  • 10:59 - 11:02
    तुम इसमे 12 जोड़ोगे, तुम्हे 132 मिलेगा.
  • 11:02 - 11:05
    और फिर 12 गुना 12,
  • 11:05 - 11:09
    144 आएगा.
  • 11:09 - 11:10
    और ये असल में दिखाता है.
  • 11:10 - 11:14
    अगर मेरे पास 1 दर्ज़न के दर्ज़न अंडे हैं-- एक दर्ज़न 12 के बराबर होता है.
  • 11:14 - 11:17
    और मेरे पास है, मैं सोचता हूँ एक ग्रॉस 12 दर्ज़न के बराबर होता है.
  • 11:17 - 11:18
    तो वो 144 अंडे होंगे.
  • 11:18 - 11:21
    असल में तुम इस संख्या को बहुत ज़्यादा देखोगे.
  • 11:21 - 11:23
    अपनी अपेक्षा से बहुत ज़्यादा.
  • 11:23 - 11:27
    लेकिन फिर भी, हम सारी गुना के पहाड़े पूरे कर चुके हैं.
  • 11:27 - 11:31
    और सही में मैं तुम्हे उत्साहित करूँगा थोड़ा समय लेकर उनको याद करने के लिए.
  • 11:31 - 11:33
    कुछ फ्लश कार्ड बना लीजिए.
  • 11:33 - 11:37
    आप उस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करें जो मैने अपनी वेबसाइट पर लिखा है
  • 11:37 - 11:39
    आप इसको इस्तेमाल करके देख सकते हो
  • 11:39 - 11:42
    ये सेप्टेंबर 2009 से काम कर रहा है.
  • 11:42 - 11:45
    मैने कुछ दिनो से उसको देखा नहीं है, लेकिन असल में मैं इसको दुबारा बना सकता हूँ.
  • 11:45 - 11:48
    तो अगर तुम इस वीडियो को सन 2200 में देख रहे हो.
  • 11:48 - 11:50
    मई संभवतः तब तक नहीं रहूँगा.
  • 11:50 - 11:53
    लेकिन उम्मीद से, तुम्हे सॉफ्टवेर का और अच्छा वर्षन मिलेगा.
  • 11:53 - 11:55
    लेकिन तुम्हे इसका अभ्यास करना पड़ेगा.
  • 11:55 - 11:57
    तुम्हे अपने माता पिता से तुम्हारा इम्तिहान करवाना चाहिए.
  • 11:57 - 11:58
    तुम्हे नोट्स कार्ड लेने चाहिए.
  • 11:58 - 12:01
    तुम्हे इसे खुद बुदबुदाते हुए स्कूल जाना चाहिए --
  • 12:01 - 12:02
    12 गुना 9 क्या होगा?
  • 12:02 - 12:04
    11 गुना 11 क्या होगा?
  • 12:04 - 12:05
    और तुम्हे एक दूसरे से प्रश्न उत्तर
  • 12:05 - 12:09
    करने चाहिए क्योंकि ये तुम्हे बाद की ज़िंदगी में बहुत काम आएगा.
  • 12:09 - 12:11
    तुमसे अगली वीडियो में मिलते हैं.
Title:
Multiplication 3: 10,11,12 times tables
Description:

more » « less
Video Language:
English
Duration:
12:11

Hindi subtitles

Revisions