एक बच्चे की टी-शर्ट को 4/5 गज़ कपड़े की ज़रूरत हैं, या एक गज़ कपड़े 4/5 हिस्से की तो 48 गज़ कपड़े में से कितनी टी-शर्ट बनाई जा सकती हैं तो हम क्या करना चाहते हैं की हम आवश्यक रूप से कहना चाहेंगे की 48 गज़ में से 4/5 गज़ के कितने समूह बन सकते हैं तो तुम पूरी तरह से ऐसे देख सकते हो जैसे हम 48 गज़ को लेते हैं और इसको एक गाज़ के 4/5 हिस्से के समूह से भाग देते हैं, और कहते हैं की कितने समूह वहाँ हैं क्योंकि उनमे से हरेक समूह एक बच्चे की टी-शर्ट बना सकता हैं अगर तुम मुझे एक गज़ का 4/5 देते हो, और एक बच्चे की टी-शर्ट देते हो, तो 4/5 के समूह के संख्या ही बच्चो की टी-शर्ट्स की संख्या हैं अब, जब हम भिन्न को भाग देते हैं, हमको ठीक तरह से याद रखना हैं की यह वही चीज़ हैं, जो पूरी तरह से बराबर है भिन्न का गुना उसके उल्टे से करने के तो अगर हमारे पास 4/5 यहाँ हैं, जो पलटने पर 5/4 हो जाएगा, अब, तुम कह सकते हो, हाँ, मेरे पास यहाँ पूर्ण संख्या हैं और एक भिन्न, और तुमको केवल याद रखना है की कोई भी पूर्ण संख्या को हम एक भिन्न की तरह लिख सकते हैं यह बिल्कुल वही चीज़ है जैसे 48/1 में 5/4 का गुना अब, हम अब इसे गुना कर सकते हैं और निकाल सकते हैं की 48 गुना 5 कितना होगा और जो 4 के उपर होगा, लेकिन वो बड़ा नंबर आएगा और यह भाग देने में मुश्किल होगा और वो सब , लेकिन हम यहाँ इस स्टेज पर भाग दे सकते हैं हम अंश और हर को 4 से भाग देते हैं या हम कह सकते हैं, देखो, यह 48 में 5 के गुना के बराबर होगा जो भी आएगा, वह 4 से उपर होगा अब, अंश को 4 से भाग देते हैं अच्छा, हमने 48 को 4 से भाग दिया और हमारे पास 12 आता हैं, और जो भी अंश को किया, वही हर के साथ करना है तो अगर 4 को 4 से भाग देते हैं, हमको 1 मिलता हैं तो तब हमारे पास बचते 12 गुना 5, जो 60 के बराबर हैं 12 गुना 5, जो 60/1 के बराबर हैं, जो बिल्कुल वही हैं जैसे 60 तो तुम वास्तव में 60 बच्चे या बच्चो की टी-शर्ट्स बना सकते हो 48 गज़ में से अगर एक बच्चे की त-शर्ट में 4/5 गज़ लगता हैं