1 00:00:00,680 --> 00:00:06,100 कला के परियोजना के लिए, एक पंचभुज निर्माण वाले काग़ज़ से बनाया जाता है 2 00:00:06,100 --> 00:00:09,180 और फिर उसे पाँच बराबर हिस्सो में कटा जाता है. 3 00:00:09,180 --> 00:00:11,210 उनमे से दो हिस्सो हटा दिया जाता है. 4 00:00:11,210 --> 00:00:14,540 पंचभुज के बचे हुए भाग को भिन्न में लिखो 5 00:00:14,540 --> 00:00:16,360 इसलिए हम स्वयं एक पंचभुज बनाते है. 6 00:00:16,360 --> 00:00:20,060 एक पंचभुज सिर्फ़ पाँच-भुजा वाला आकर है, तो 7 00:00:20,060 --> 00:00:22,010 यह ऐसा दिखता है 8 00:00:22,010 --> 00:00:24,770 यह एक जगह भी है जहाँ रक्षा विभाग है, एक 9 00:00:24,770 --> 00:00:26,450 बिल्डिंग जो वास्तव में इस आकर में हैं. 10 00:00:26,450 --> 00:00:28,950 यही वजह है की इसे पेंटागॉन बुलाते है. 11 00:00:28,950 --> 00:00:32,420 मैं इसे कुछ अच्छे से बनता हूँ. 12 00:00:32,420 --> 00:00:36,050 यह देखने में कुछ इस तरह का है. 13 00:00:36,050 --> 00:00:37,400 ये ! 14 00:00:37,400 --> 00:00:39,980 मेरी पंचभुज निर्माण के कौशल को कुछ मेहनत की ज़रूरत है 15 00:00:43,070 --> 00:00:43,840 और हो गया. 16 00:00:43,840 --> 00:00:45,990 वह एक उचित पंचभुज का चित्र है. 17 00:00:45,990 --> 00:00:48,480 तो यह निर्माण वाला काग़ज़ से बना पंचभुज है. 18 00:00:48,480 --> 00:00:51,140 ध्यान दे की इसकी एक, दो, तीन, चार, पाँच भुजा हैं. 19 00:00:51,140 --> 00:00:52,310 यही वजह है इसकी पंचभुज कहा जाता है. 20 00:00:52,310 --> 00:00:57,840 और यह पाँच बराबर भागो में विभाजित किया जाता है, इसलिए हम इसे कर सकते हैं. 21 00:00:57,840 --> 00:01:00,560 यह पंचभुज का केन्द्र हो सकता है. 22 00:01:00,560 --> 00:01:03,270 यहाँ यह एक टुकरा है. 23 00:01:03,270 --> 00:01:08,690 वह हैं दो टुकड़े, टीन टुकड़े, चार टुकड़े, और तब 24 00:01:08,690 --> 00:01:10,070 फिर पाँचवा टुकरा, इसलिए आप कल्पना कर सकते हैं 25 00:01:10,070 --> 00:01:11,970 की सभी टुकड़े बराबर है. 26 00:01:11,970 --> 00:01:14,736 अब, वो कहते हैं की दो टुकड़े हटा लिए गये. 27 00:01:18,890 --> 00:01:21,310 इसलिए इन दो टुकड़ो को अलग किया जाता है. 28 00:01:21,310 --> 00:01:25,510 अब कहते है की हम इन दोनो टुकड़ो को हटा देते हैं. 29 00:01:25,510 --> 00:01:27,750 अब कहते है हम ठीक इससे अगला टुकरा को हटा देते है 30 00:01:27,750 --> 00:01:29,990 यह वाला यहाँ. 31 00:01:29,990 --> 00:01:33,740 और फिर वो चाहते है की हम पंचभुज के बाकी बचे भाग को 32 00:01:33,740 --> 00:01:34,990 भिन्न के रूप में लिखें. 33 00:01:39,120 --> 00:01:41,110 इसलिए बचे हुए टुकड़े क्या हैं? 34 00:01:41,110 --> 00:01:45,340 अच्छा, मेरे पास यह टुकड़ा है वहाँ पर, वा टुकड़ा 35 00:01:45,340 --> 00:01:47,390 यहाँ पर और तब यह टुकड़ा. 36 00:01:47,390 --> 00:01:54,960 इसलिए आप के पास तीन टुकड़े हैं 37 00:01:54,960 --> 00:01:56,610 कुल कितने में से ? 38 00:01:56,610 --> 00:02:00,190 कितने टुकड़े है पूरे पेंटागॉन में? 39 00:02:00,190 --> 00:02:05,870 इसलिए यदि आप पूरे पंचभुज को देखते है, यदि आप सारे टुकड़ो 40 00:02:05,870 --> 00:02:08,630 पर ध्यान दें, हमारे पास पाँच टुकड़े हैं. 41 00:02:08,630 --> 00:02:12,120 इसलिए यदि आप पूरे पंचभुज पर ध्यान दे, यह 42 00:02:12,120 --> 00:02:14,680 पूरे पाँच टुकड़ो से बना होता है. 43 00:02:14,680 --> 00:02:21,670 इसलिए यहाँ कुल पाँच टुकड़ो में से तीन बचे हैं, तो आप 44 00:02:21,670 --> 00:02:35,590 कह सकते हैं की 3/5 पंचभुज बचा है. 45 00:02:35,590 --> 00:02:38,170 या आप कहते हैं 2/5 भाग हटा लिया जाता है. 46 00:02:38,170 --> 00:02:42,070 वो पाँच टुकड़ो में से दो टुकड़े हटा दिए जाते हैं, और तब तीन 47 00:02:42,070 --> 00:02:46,410 बच जाते हैं.या पंचभुज का 3/5 हिस्सा