14.6 गॅलन गसोलिन का दाम क्या होगा? यदि गसोलिन का मूल्य $2.70 प्रति लीटर है. इसलिए हमारे पास 14.6 गॅलन हैं और उनमे से प्रत्येक लीटर का दाम $2.70 है. हम $2.70 को $2.7 लिख सकते हैं. अब हम गुना करते हैं. ये हमारे लिए काफ़ी आसान होगा. हम ऐसा समझते हैं की आप ये यह सही समझ रहे होंगे की मैने $2.70 को $2.7 डॉलर्स पर गॅलन क्यों कहा अब हम गुना करते हैं. इसलिए पहले हमारे पास है,केवल याद दिलाने के लिए हम गुना करते हैं दशमलव को ,तो पहले हम संख्याओं को पूर्ण संख्याओं के जैसे इस्तेमाल करते हैं और बाद में दशमलव के बारे में सोचते हैं. इसलिए अब हम,इसे कह सकते हैं की 27 गुना 146,और तब दशमलव के बारे में सोचते हैं. पहले हमारे पास है 6 का 7 गुना. 7 गुना 6 जो 42 है. फिर 4 को दोबारा एकत्रित करते हैं 4 का 7 गुना 28,जमा 4 होता है 32. अब तीन को फिर से एकत्रित करते हैं. 1 का 7 गुना 7 होता है,जमा 3 होता है 10. इसलिए हम पाते हैं 7 गुना 146 का 1,022. अब हम इस 2 के साथ काम करते हैं. लेकिन ये 2,दशमलव को मानने से पहले, असलियत में 20 है. इसलिए हम यहाँ 0 लगा देते हैं. हम इसे ऐसे ही करते हैं जैसा पहले से गुना के सवाल करते आ रहे हैं. हम अभी दशमलव को नही मानते. 6 का 2 गुना 12 होता है. 1 को हासिल ले लेते हैं या 1 को दोबारा से एकत्रित करते हैं हम अभी इन्हे नही मानते. 4 का 2 गुना 8,जमा 1 9. 1 का 2 गुना 2,और अब हम जोड़ देते हैं. और 2 जमा 0 होता है 2. 2 जमा 2 होता है 4. 0 जमा 9 होता है 9. 1 जमा 2 होता है 3. अब हम 27 का 146 गुना पाते हैं. जो की 3,942. लेकिन ये 27 का 146 गुना नही था. ये 2.7 का 14.6 गुना था. तो अब हम दशमलव के बारे में सोचते हैं. अब हम गिनते हैं की दशमलव के पीछे कितने संख्या हैं. हमारे पास यहाँ 1 है और 1 और यहाँ है. इसलिए हमारे गुना में दो संख्याओं दशमलव के दाँयी तरफ होंगी. इसलिए एक दो हम इसको यहाँ लिखते हैं. अब तक हमने पाया 14.6 गॅलन का मूल्या $2.70 क हिसाब से कुल मूल्य होता है $39.42.